सुहास ने पैरालम्पिक में फिर रजत पदक जीता

सुहास ने पैरालम्पिक में फिर रजत पदक जीता

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 10:31 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 10:31 PM IST

पेरिस, दो सितंबर ( भाषा ) भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज ने पैरालम्पिक खेलों में लगातार दूसरी बार रजत जीता जो पुरूष एकल एसएल4 स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को फ्रांस के लुकास माजूर से सीधे गेम में हार गए ।

2007 बैच के आईएएस अधिकारी 41 वर्ष के सुहास को एकतरफा मुकाबले में 9 . 21, 13 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी ।

तोक्यो पैरालम्पिक में तीन साल पहले भी लुकास ने ही सुहास को हराया था ।

बायें टखने में विकार के साथ पैदा हुए सुहास एसएल4 वर्ग में खेलते हैं ।

भारत के पेरिस पैरालम्पिक पैरा बैडमिंटन में चार पदक हो गए हैं । कुमार नितेश ने स्वर्ण, तुलसीमति मुरूगेसन ने रजत और मनीषा रामदास ने कांस्य पदक जीते हैं ।

भाषा मोना

मोना