Striker S V Sunil says goodbye to international hockey

स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, 14 साल के सुनहरे करियर पर लगा विराम

Striker S V Sunil says goodbye to international hockey स्ट्राइकर एस वी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: October 1, 2021 3:27 pm IST

नई दिल्ली, एक अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया जिसके साथ ही 14 वर्ष के उनके सुनहरे कैरियर पर भी विराम लग गया ।

पढ़ें- रानू मंडल ने अब गाया ‘Manike Mange Hite’, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं.. उड़ जाएंगे होश

इससे एक दिन पहले ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा ने संन्यास की घोषणा की थी । रूपिंदर और लाकड़ा तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे ।

पढ़ें- महिला टीचर ने छात्राओं का बनाया अश्लील वीडियो, शिकायत होने पर हो गई फरार..कई लड़कियों की तबीयत बिगड़ी 

कर्नाटक के 32 वर्ष के सुनील तोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे । उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिये मार्ग प्रशस्त करने की कवायद में उन्होंने यह फैसला लिया है ।सुनील ने 264 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 72 गोल किये ।

पढ़ें- भारतीय जन संचार संस्थान में हिंदी पखवाड़े का समापन, ‘डिजिटल दुनिया में हिंदी का भविष्य’ विषय पर वेबिनार 

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा ,‘‘ ब्रेक लेने का समय है । भारत के लिये खेलते हुए 14 साल से ज्यादा हो गए । अगले सप्ताह से शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिये उपलब्ध नहीं हूं ।’’

पढ़ें- सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनेंगे ब्लड-बैंक, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने रक्तदान दिवस पर प्रचार-प्रसार रथ को दिखाई हरी झंडी 

उन्होंने कहा ,‘‘ यह आसान फैसला नहीं था लेकिन उतना कठिन भी नहीं था चूंकि मैं तोक्यो ओलंपिक के लिये टीम में जगह नहीं पा सका था । इससे एक खिलाड़ी के तौर पर 11 खिलाड़ियों के प्रारूप में मेरे भविष्य पर भी सवाल उठ गये थे ।’’

पढ़ें- नीरज का भाला.. 1 करोड़, सिंधु का रैकेट.. 80 लाख, पीएम मोदी के उपहारों की ई-नीलामी से गौरव स्मृतियां पास रखने का मौका 

सुनील ने कहा ,‘‘ पेरिस ओलंपिक में तीन ही साल बचे हैं और मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिये यह जरूरी है कि युवाओं के लिये मार्ग प्रशस्त करूं और भविष्य के लिये विजयी टीम बनाने में मदद करूं ।’’

 
Flowers