शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए रणनीति और बुनियादी ढांचे की जरूरत: केशवन

शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए रणनीति और बुनियादी ढांचे की जरूरत: केशवन

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) भारत के छह बार के शीतकालीन ओलंपियन शिव केशवन का मानना है कि देश नयी रणनीतियों और उचित बुनियादी ढांचे के साथ शीतकालीन खेलों में उत्कृष्टता हासिल कर सकता है।

ल्यूज में सबसे कम उम्र के ओलंपियन केशवन ने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेलों के खिलाड़ी शीतकालीन खेलों में अगर खेल पाये तो इससे देश को फायदा होगा।

महज 16 साल की उम्र में 1998 नागानो शीतकालीन ओलंपिक में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘आज के खेल एक सदी पहले के खेल से बहुत अलग हैं। भारत में  एथलेटिक्स और हॉकी के ग्रीष्मकालीन खिलाड़ी शीतकालीन खेलों के लिए भी खुद को तैयार कर सकते हैं।’’

इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘फील्ड हॉकी खिलाड़ी आइस हॉकी और रोलर स्केटर्स के खिलाड़ी आइस स्केटिंग में भाग ले सकते हैं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत