मैकुलम के तीनों प्रारूप में कोच बनने के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं स्टोक्स

मैकुलम के तीनों प्रारूप में कोच बनने के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं स्टोक्स

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 03:36 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 03:36 PM IST

चेस्टर ली स्ट्रीट, 25 सितंबर (एपी) इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि ब्रेंडन मैकुलम का टेस्ट के साथ-साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद वह एक दिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

स्टोक्स ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘अगर मुझसे पूछा जाता है कि क्या मैं खेलना चाहता हूं तो निश्चित तौर पर मेरा जवाब हां होगा।’’

स्टोक्स ने 2019 में वनडे विश्व कप और 2022 में टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की तरफ से मैच विजेता पारियां खेली थी। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भाग लेने के लिए उन्होंने संन्यास से वापसी की थी लेकिन इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। फिटनेस से जुड़े मामलों के कारण वह इस साल जून में टी20 विश्व कप में नहीं खेले थे जिसमें इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा था।

इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों की अपनी टीमों में नए खिलाड़ियों को जगह दी है और स्टोक्स ने कहा कि अगर मैकुलम यही पसंद करते हैं तो उन्हें युवाओं को टीम में जगह मिलने पर खुशी होगी।

उन्होंने कहा,‘‘हमारी सफेद गेंद वाली टीमों ने नई दिशा पकड़ ली है। हमने कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाओं को सामने आते देखा है जैसे कि जैकब बेथेल, जो मुझे लगता है कि एक सुपरस्टार बनने जा रहा है।’’

स्टोक्स ने कहा, ‘‘मैंने इंग्लैंड की तरफ से सीमित ओवरों के कई मैच खेले हैं और खेल के इन प्रारूप में मैंने जो कुछ हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं। अगर मैं किसी भी तरह से इन टीमों का हिस्सा बनता हूं तो बहुत अच्छा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे निराशा नहीं होगी। मैं तब आ आराम से बैठकर मैचों का आनंद ले सकता हूं।’’

एपी पंत सुधीर

सुधीर