नई दिल्ली। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। शुरुआती तीन मैचों मे टीम इंडिया को 2 मैच में जीत और एक मैच में हार मिली हैं। 6 अगस्त को इस सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। इस सीरीज को संपन्न भारतीय टीम विदेश दौरे पर जाएगी। इसके बाद यूएई में आयोजित होने वाली एशिया कप में टीम इंडिया भाग लेगी। विराट कोहली टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं। उनका खराब फॉर्म ना सिर्फ उनके लिए बल्कि टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो रही है। फिलहाल उनकी वापसी के कोई असार नहीं दिख रहे हैं। लेकिन तीन महीने बाद केएल राहुल और दीपक चाहर मैदान में वापसी कर रहे हैं।
ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की जान हैं। जहां आप राहुल को शानदार ओपनिंग करते हुए देखते हैं, वहीं दीपक ने टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी में पहली सफलता दिलाई। दीपक चाहर स्विंग के मास्टर हैं। वहीं केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को ऐसी शुरुआत देते हैं, जिसके बाद वापसी करना नामुमकिन सा हो जाता है।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
14 hours agoबीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
16 hours ago