नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खराब रेफरिंग लंबे समय से कई कोचों के लिए निराशा भरी रही है लेकिन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के शीर्ष अधिकारी ट्रेवर केटल ने रविवार को दावा किया कि देश में रेफरियों के स्तर में सुधार हो रहा है।
आईएसएल क्लबों के कई कोच, विशेषकर विदेशी कोच बीते वर्षों में शीर्ष टीयर लीग में रेफरिंग के खराब मानक के बारे में बात कर चुके हैं और यहां तक कि एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने भी कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की थी।
हाल में केरला ब्लास्टर्स और हैदराबाद एफसी के बीच कुछ दिन पहले कोच्चि में रेफरिंग की दो विवादास्पद घटनायें हुईं।
लेकिन एआईएफएफ के मुख्य रेफरिंग अधिकारी (सीआरओ) से जब आईएसएल में रेफरियों के स्तर पर निराशा व्यक्त करने वाले कोच के सदंर्भ में उनके विचार पूछे गये तो उन्होंने भारतीय रेफरियों द्वारा किये गये सुधार का जिक्र किया।
केटल ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत में रेफरियों के स्तर में सुधार हो रहा है जिसमें कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। खेल के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए बेहतर फिटनेस मानक भी बन रहे हैं। खिलाड़ियों द्वारा धोखा देने की संभावना कम हो रही है जिससे खेल की लय कम प्रभावित हो रही है। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना