सेंट लुइस रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज: प्रज्ञानानंदा लगातार दो मैचों अच्छी स्थिति से फिसले |

सेंट लुइस रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज: प्रज्ञानानंदा लगातार दो मैचों अच्छी स्थिति से फिसले

सेंट लुइस रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज: प्रज्ञानानंदा लगातार दो मैचों अच्छी स्थिति से फिसले

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 06:56 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 6:56 pm IST

सेंट लुइस (अमेरिका), 13 अगस्त (भाषा)  ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा सेंट लुइस रैपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट के पहले दिन लगातार दो मैचों में दबदबा बनाने के बाद चूक गये और तालिका में सबसे नीचे रहे।

अमेरिका के लेवोन एरोनियन के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में काले मोहरों से खेलते हुए प्रज्ञानानंदा ने सकारात्मक शुरुआत की लेकिन उन्हें ड्रॉ से संतुष्ठ होना पड़ा।

दिन के दूसरे मैच में उन्हें फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह तालिका में आखिरी स्थान पर खिसक गये।

प्रज्ञानानंदा इन दोनों मैचों में अपने खेल के शीर्ष पर होने के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

टूर्नामेंट के रैपिड वर्ग में छह और दौर के मुकाबले बाकी है। वाचिएर-लाग्रेव संभावित छह में से पांच अंक लेकर सबसे आगे हैं, जबकि रूस के इयान नेपोमनियाचची के साथ लेनियर डोमिनगुएज और  एरोनियन की अमेरिकी जोड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।

प्रज्ञानानंदा के पास वापसी करने का पूरा मौका है क्योकि टूर्नामेंट में अभी रैपिड के छह और ब्लिट्ज के 18 दौर के मुकाबले बचे हुए हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)