श्रीवल्ली, वैदेही को मुख्य ड्रॉ के लिए वाइल्ड कार्ड, करमन कौर को क्वालीफाइंग राउंड में प्रवेश मिला

श्रीवल्ली, वैदेही को मुख्य ड्रॉ के लिए वाइल्ड कार्ड, करमन कौर को क्वालीफाइंग राउंड में प्रवेश मिला

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 08:03 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 08:03 PM IST

बेंगलुरू, 16 जनवरी (भाषा) भारत की तीसरे नंबर की खिलाड़ी श्रीवल्ली रश्मिका भामिदीपती और वैदेही चौधरी को 21 जनवरी से केएसएलटीए कोर्ट में शुरू होने वाले 100,000 अमेरिकी डॉलर इनामी आईटीएफ ओपन के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया।

श्रीवल्ली ने पिछले सत्र का समापन दिसंबर में अपने दूसरे आईटीएफ खिताब के साथ किया था। वैदेही अपनी युगल जोड़ीदार श्रीवल्ली की तरह तीन आईटीएफ खिताब जीत चुकी हैं।

बेंगलुरू की दो खिलाड़ियों श्रीनिधि बालाजी और अमोदिनी विजय नाइक तथा भारत की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी करमन कौर थांडी को क्वालीफाइंग राउंड में वाइल्ड कार्ड दिया गया।

क्वालीफाइंग राउंड 19 और 20 जनवरी को होंगे जिसमें आठ खिलाड़ी 32 खिलाड़ियों वाले मुख्य ड्रॉ में जगह बनाएंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर