श्रीराम और मिगुएल जीते, नागल बाहर

श्रीराम और मिगुएल जीते, नागल बाहर

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 04:06 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के मिगुएल रेयेस-वेरेला की पुरुष युगल जोड़ी ने सोमवार को एडीलेड इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि सुमित नागल को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ऑकलैंड एएसबी क्लासिक के पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा।

बालाजी और मिगुएल की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए भारत के रोहन बोपन्ना और कोलंबिया के उनके जोड़ीदार निकोलस बेरिनटोस को 4-6, 6-2, 10-7 से हराया।

बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ दो साल की साझेदारी का अंत करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले बेरिनटोस के साथ जोड़ी बनाई है।

पहला सेट गंवाने के बावजूद बालाजी और मिगुल ने दूसरे सेट में वापसी की और विरोधी टीम की खराब सर्विस और रिटर्न का फायदा उठाते हुए एक घंटे और 15 मिनट में जीत दर्ज की।

भारत और मैक्सिको की गैरवरीय जोड़ी इस एटीपी 250 टूर्नामेंट के अगले दौर में फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और ब्रिटेन के हेनरी पेटेन की जोड़ी से भिड़ेगी।

दूसरी तरफ भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी नागल को एएसबी क्लासिक में अमेरिका के एलेक्स मिचेलसन के खिलाफ पहला सेट जीतने के बावजूद दो घंटे 40 मिनट चले मुकाबले में 7-6, 4-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भाषा सुधीर मोना

मोना