ओरेलियन के गोल से श्रीनिधि ने आईलीग में राजस्थान यूनाईटेड को हराया

ओरेलियन के गोल से श्रीनिधि ने आईलीग में राजस्थान यूनाईटेड को हराया

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 09:24 PM IST

हैदराबाद, पांच दिसंबर (भाषा) एंजेल ओरेलियन के दो गोल की मदद से श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने बृहस्पतिवर को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान यूनाईटेड को 2-1 से हराया।

श्रीनिधि की टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी।

ओरेलियन ने 21वें और 86वें मिनट में गोल दागे जबकि राजस्थान के लिए एकमात्र गोल सेइमिनमेंग मेनचोंग ने किया।

भाषा सुधीर

सुधीर