श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रीय खेलों की तैराकी स्पर्धा में पांचवां स्वर्ण पदक जीता

श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रीय खेलों की तैराकी स्पर्धा में पांचवां स्वर्ण पदक जीता

श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रीय खेलों की तैराकी स्पर्धा में पांचवां स्वर्ण पदक जीता
Modified Date: February 2, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: February 2, 2025 10:05 pm IST

हल्द्वानी, दो फरवरी (भाषा) पेरिस ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने रविवार को यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैराकी स्पर्धा में अपना पांचवां स्वर्ण जीतकर कर्नाटक के लिए बढ़त बनाई और टीम की साथी और 14 वर्षीय धिनिधि देसिंघु की बराबरी की जिन्होंने पांच पीले पदक जीते हैं।

दिल्ली ने दिन में तैराकी पूल में दो स्वर्ण पदक जीतकर कर्नाटक के साथ बराबरी की।

नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 56.26 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता और टीम के साथी आकाश (56.36) को पछाडा।

 ⁠

महाराष्ट्र के ऋषभ ने 56.80 सेकंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

यह 24 वर्षीय नटराज का छठा पदक था, इससे पहले उन्होंने चार स्वर्ण पदक जीते थे – 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले मेडले और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले – और एक रजत पदक 50 मीटर फ्रीस्टाइल में।

कर्नाटक ने महिलाओं की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में दबदबा बनाय, जिसमें नीना ने 28.38 सेकंड में स्वर्ण पदक जीता, जबकि धीनिधि 28.80 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

महाराष्ट्र की रुजुता ने 29.12 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।

यह देसिंघु का खेलों का सातवां पदक था। इससे पहले उन्होंने पांच स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में