नेलसन (न्यूजीलैंड), दो जनवरी (एपी) कुसल परेरा ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिये सबसे तेज शतक लगाकर तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में अपनी टीम को न्यूजीलैंड पर सात रन से जीत दिलाई ।
परेरा के 44 गेंद में शतक और कप्तान चरित असालांका के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन बनाये जो टी20 में उसका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है । इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।
न्यूजीलैंड ने पहला मैच आठ रन से और दूसरा 45 रन से जीता था ।
न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी जिसमें रचिन रविंद्र ने 39 गेंद में 69 रन का योगदान दिया ।
न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत अच्छी रही और पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 60 रन बने । असालांका ने रविंद्र, मार्क चैपमैन (नौ) और ग्लेन फिलिप्स (छह) को आउट किया ।
असालांका ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये थे लेकिन डेरिल मिचेल ने उनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर उनका औसत बिगाड़ दिया ।
वानिंदु हसरंगा ने मिचेल हे (आठ ) और माइकल ब्रासवेल (1) को 16वें ओवर में पवेलियन भेजा । न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी । पहली तीन गेंद पर छह रन लेने के बाद जाक फोक्स ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया । आखिरी दो गेंद पर न्यूजीलैंड को 10 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज तीन रन ही बना सके ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मार्श बाहर, स्टार्क बीजीटी आखिरी मैच के लिये फिट
2 hours agoकमर में जकड़न के कारण आकाश दीप आखिरी टेस्ट से…
4 hours agoखबर खेल बीजीटी गंभीर छह
4 hours agoखबर खेल बीजीटी गंभीर पांच
4 hours ago