श्रीलंका और न्यूजीलैंड का आखिरी वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा

श्रीलंका और न्यूजीलैंड का आखिरी वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 09:23 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 09:23 PM IST

पालेकल (श्रीलंका) 19 नवंबर (एपी) श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड की सांत्वना जीत दर्ज करने के मंसूबों में मंगलवार को यहां बारिश ने पानी फेर दिया।

श्रीलंका ने वर्षा बाधित शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर घरेलू मैदान पर इस साल पांचवीं एकदिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए 21 ओवर में एक विकेट पर 112 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाला और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।

खेल रोके जाते समय विल यंग 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि हेनरी निकोल्स 46 रन बनाकर खेल रहे थे।

दोनों बल्लेबाजों ने 106 गेंद में 88 रन की साझेदारी के साथ बड़े स्कोर की नींव रखी थी।

श्रीलंका इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरा था लेकिन बारिश ने टीम को अपने बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ी) का आकलन करने का मौका नहीं दिया।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर