नई दिल्ली : Women’s Asia Cup T20 2024 : एसीसी विमेंस टी20 एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दांबुला के रणगिरि दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को तीन विकेट से जीतकर श्रीलंका की टीम ने फ़ाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20.0 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। वहीं अब 28 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की भिड़ंत टीम इंडिया से होगी।
Women’s Asia Cup T20 2024 : बता दें कि, श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 140 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली।श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए।