नई दिल्ली। IND vs SL 2nd T20 Match : शनिवार को टीम इंडिया और श्रीलंका दूसरा टी20 पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारणो ओवरों की कटौती हुई है। भारत को नया टारगेट 78 रन का मिला है। भारत का पहला विकटे 12 के स्कोर पर गिरा। संजू सैमसन का खाता नहीं खुला। जिसके बाद सूर्यकुमार ने तीसरे नंबर पर आकर अपनी पारी में 12 गेंदों 26 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 30 रन बनाए। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 9 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से दूसरा टी20 मैच जीत लिया।
IND vs SL 2nd T20 Match : बता दें कि श्रीलंका ने पहले 162 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय पारी के दौरान तीन गेंद डालने के बाद बारिश ने खलल डाल दिया। श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन कुसल परेरा ने बनाए। उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों के जरिए 53 रन की पारी खेली। भारत के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।