श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 140 रन से हराया

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 140 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 02:54 PM IST

आकलैंड, 11 जनवरी (एपी) असिथ फर्नांडो और महीष तीक्षणा के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 29 . 4 ओवर में 150 रन पर आउट करके तीसरा एक दिव़सीय क्रिकेट मैच 140 रन से जीत लिया ।

फर्नांडो ने 26 रन देकर और तीक्षणा ने 35 रन देकर तीन तीन विकेट लिये । न्यूजीलैंड की टीम जीत के लिये 291 रन के लक्ष्य के जवाब में 150 रन पर आउट हो गई । एशान फर्नांडो ने भी 35 रन देकर तीन विकेट चटकाये ।

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की । पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यह उसका आखिरी मैच था ।

इससे पहले पाथुम निसांका के 66 रन की मदद से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 290 रन बनाये । न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी ने 55 रन देकर चार विकेट लिये ।

न्यूजीलैंड की पारी में मार्क चैपमैन ने 81 गेंद में 81 रन का योगदान दिया ।

एपी मोना पंत

पंत