श्रीजा अकुला टेबल टेनिस महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में
श्रीजा अकुला टेबल टेनिस महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में
पेरिस, 31 जुलाई ( भाषा ) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला सिंगापुर की जियान झेंग को कड़े मुकाबले में 4 . 2 से हराकर पेरिस ओलंपिक महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।
श्रीजा ने 9 . 11, 12 . 10, 11 . 4, 11 . 5, 10. 12, 12 . 10 से जीत दर्ज की ।
इससे पहले मनिका बत्रा भी अंतिम 16 में जगह बना चुकी हैं ।
श्रीजा ने 51 मिनट तक चला यह मुकाबला पहला गेम गंवाने के बाद जीता ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



