बैरकपुर (पश्चिम बंगाल), 31 मार्च (भाषा) मौसमी मुर्मू के दो गोल की मदद से श्रीभूमि एफसी ने सोमवार को यहां विभूतिभूषण स्टेडियम में इंडियन्स वुमेन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल मैच में नीता फुटबॉल अकादमी को 4-2 से हराकर तीन मैच में पहली जीत दर्ज की।
मेजबान टीम मध्यांतर तक 3-1 से आगे थी।
मौसमी ने 33वें मिनट के अलावा पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागा। टीम के लिए सांद्रा एटिंगा (42वें मिनट) और बाला देवी (52वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया।
नीता फुटबॉल अकादमी के लिए मनीषा नाईक (34वें मिनट) और जूली किशन (58वें मिनट) ने गोल किए।
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)