Squad for Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! इन खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह

Squad for Champions Trophy 2025: चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 02:32 PM IST

इस्लमाबाद: Squad for Champions Trophy 2025 आगामी दिनों में होने वाले चैपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस बार पाकिस्तान और UAE चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे हैं। चैपियंस ट्रॉफी के लिए कई देशों ने तैयारी शुरू कर दी है और अपने खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। वहीं, खबर आ रही है कि चैपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन करने के लिए आज बीसीसीआई की अहम बैठक हो रही है, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Read More: Jabalpur News : खुद को हॉकी का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बताने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान सामने आई असलियत

Squad for Champions Trophy 2025 वहीं दूसरी ओर खबर आ रही हे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ICC को अपनी प्रोविशनल स्क्वॉड भेज दी है जिसमें उन्होंने 15 के बजाए 18 या 19 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो PCB ने अपने स्क्वॉड में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी शामिल किया है।

Read More: Raipur Congress Protest: ये तो हद है.. कांग्रेस नेताओं ने उजागर कर दी रेप पीड़िता की पहचान, फोटो के साथ नाम लेकर लगाते रहे नारे

खिलाड़ियों के चयन को लेकर जद्दोजहद के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम इन खिलाड़ियों को चैपियंस ट्रॉफी के लिए चयन करेगी। बता दें कि पाकिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) इस समय अपनी इंजरी से ग्रस्त है। ऐसे में अगर सैम अयूब पाकिस्तान के आगामी समय में होने वाले ट्राई सीरीज तक रिकवर नहीं होते है तो बोर्ड सैम अयूब को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड से बाहर कर सकती है अन्यथा 19 फरवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ VS PAK) में मुकाबले में सैम अयूब ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है।

Read More: Arjun Kapoor News: फिल्म की शूटिंग कर रहे थे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, तभी हो गया ये बड़ा हादसा, कई घायल

 

"चैपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कौन कर रहा है?"

चैपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान और UAE मिलकर कर रहे हैं।

"क्या भारत की टीम चैपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी?"

भारतीय टीम के चयन को लेकर बीसीसीआई की बैठक हो रही है, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

"पाकिस्तान की संभावित टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?"

पाकिस्तान की संभावित टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। सैम अयूब की स्थिति उनकी चोट से उबरने पर निर्भर करेगी।

"चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों की संख्या कितनी है?"

चैपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमों के भाग लेने की संभावना है, जो ICC की ओर से आधिकारिक रूप से निर्धारित की गई हैं।

"क्या सैम अयूब चोट के बावजूद टीम में शामिल होंगे?"

अगर सैम अयूब ट्राई सीरीज तक अपनी चोट से ठीक हो जाते हैं, तो वे संभावित टीम में शामिल हो सकते हैं। अन्यथा उनकी जगह टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।