कई खेलों में राष्ट्रीय लीग शुरू करने की तैयारी में खेल मंत्रालय

कई खेलों में राष्ट्रीय लीग शुरू करने की तैयारी में खेल मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 08:41 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) देश में बड़ी संख्या में मौजूद प्रतिभाओं को मौका देने के उद्देश्य से खेल मंत्रालय कई (लगभग एक दर्जन) राष्ट्रीय खेल लीग (एनएसएल) शुरू करने की योजना बना रहा है। मंत्रालय का मानना ​​है कि यह 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की महत्वाकांक्षा रखने वाले देश के लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम होगा।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि हालांकि समय-सीमा अभी तय नहीं की गई है लेकिन योजना प्रक्रिया और खेलों की पहचान का काम अग्रिम चरण में है तथा समय आने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘सरकार अपने महत्वाकांक्षी खेलों इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल लीग (एनएसएल) शुरू करने की योजना बना रही है। भारतीय खेल प्राधिकरण, लीग (आयोजक) और उस खेल के राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को लीग शुरू करने से पहले एक साथ लाया जाएगा।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘एनएसएल की शुरुआत के बाद प्रत्येक खेल में केवल एक लीग होगी। ऐसा नहीं होगा कि एनएसएफ. एक लीग का आयोजन करे और मंत्रालय दूसरी लीग का।’’

एक अन्य सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) जैसी स्थापित और लोकप्रिय लीग को नहीं छुआ जाएगा जिन्हें सरकारी कोष की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘केवल वे लीग जो संघर्ष कर रही हैं या जो शुरू की गई थीं लेकिन वित्तीय मुद्दों के कारण अपना समर्थन नहीं कर सकीं, सरकार उन खेलों में लीग शुरू करेगी। उन खेल खेलों में प्रतिभा को खोजने का एक तरीका है।’’

सूत्र ने उन खेलों का खुलासा करने से इनकार कर दिया जिनमें मंत्रालय लीग शुरू करने का इरादा रखता है। उन्होंने कहा कि यह जल्द ही किया जाएगा।

सूत्र ने यह भी कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भेजा गया ‘आशय पत्र’ किसी विशेष शहर के लिए नहीं था।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर भारत को खेलों की मेजबानी दी जाती है तो अहमदाबाद खेलों के महाकुंभ की मेजबानी करेगा।

सूत्र ने कहा, ‘‘देखिए, यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी। भारत ने आईओसी को केवल आशय पत्र भेजा है। इसमें मेजबान शहर का उल्लेख नहीं है। मेजबान शहर पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।’’

उन्होंने कहा कि अगले साल के चुनाव में आईओसी प्रमुख के पद की दौड़ में आगे चल रहे विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने हाल ही में नयी दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ उपयोगी चर्चा की।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द