खेल मंत्री ने लिएंडर पेस से मुलाकात कर भारतीय खेलों के भविष्य पर चर्चा की

खेल मंत्री ने लिएंडर पेस से मुलाकात कर भारतीय खेलों के भविष्य पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 04:34 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 04:34 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय खेलों के भविष्य तथा ओलंपिक और पैरालंपिक में देश के प्रदर्शन में सुधार के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल लिएंडर पेस से मुलाकात की।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘आज महान ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर से मुलाकात शानदार रही। उन्हें टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने के लिए बधाई भी दी। वह अब भी युवा खिलाड़ियों को उनके सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करते हैं। ’’

बैठक में भारत में एक मजबूत खेल तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया जिसमें जमीनी स्तर की प्रतिभाओं की पहचान के साथ उनके पोषण पर विशेष जोर दिया गया।

मांडविया ने खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं, शीर्ष स्तरीय कोचिंग और प्रतिस्पर्धी मौके मुहैया कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

सात बार के ओलंपियन पेस ने वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने दशकों के अनुभव से खेल के शीर्ष स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।

18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता 51 वर्षीय पेस को इस साल जुलाई में टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

भाषा नमिता मोना

मोना