एशियाई खेलों में योग को शामिल कराने की आईओए की कोशिश का खेलमंत्री ने किया समर्थन

एशियाई खेलों में योग को शामिल कराने की आईओए की कोशिश का खेलमंत्री ने किया समर्थन

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 10:13 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून ( भाषा ) खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए ) की अध्यक्ष पीटी उषा के प्रस्ताव का समर्थन किया है ।

मांडविया ने एक बयान में कहा ,‘‘ योग की अप्रतिम लोकप्रियता को देखते हुए इसे प्रतिस्पर्धी खेलों का दर्जा देकर एशियाई खेलों में शामिल किया जाना चाहिये ।’’

उषा ने एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह को 26 जून को पत्र लिखकर योग को एक खेल के रूप में एशियाई खेलों में शामिल करने का प्रस्ताव रखा है ।

मांडविया ने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किये जाने के लिये काफी मेहनत की है । योग को लोकप्रिय बनाने में भारत अग्रणी रहा है और हमने इसे खेलो इंडिया युवा खेलों में प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में शामिल किया ।’’

भाषा मोना

मोना