स्पिनरों ने पाकिस्तान को जिंबाब्वे पर पहले टी20 में 57 रन की जीत दिलाई

स्पिनरों ने पाकिस्तान को जिंबाब्वे पर पहले टी20 में 57 रन की जीत दिलाई

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 10:35 PM IST

बुलावायो, एक दिसंबर (एपी) पाकिस्तान ने अपने स्पिनरों की बदौलत रविवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे पर 57 रन की शानदार जीत दर्ज की।

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सूफियान मुकीम ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे जिम्बाब्वे की टीम 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई।

मेजबान टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट 31 रन पर गंवा दिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने तय्यब ताहिर के 26 गेंदों पर नाबाद 39 रन और इरफान खान के 15 गेंदों पर नाबाद 27 रन की बदौलत चार विकेट पर 165 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने डेथ ओवरों में 65 रन की साझेदार कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

जिम्बाब्वे की टीम कप्तान सिकंदर रजा (28 गेंदों पर 39 रन) और तदिवनाशे मरुमानी (20 गेंदों पर 33 रन) के पावर प्ले में जवाबी हमले का फायदा नहीं उठा सकी। रजा और मरूमानी दूसरे ओवर में साथ आए जब अहमद ब्रायन बेनेट और डियोन मायर्स को क्लीन बोल्ड किया।

भाषा सुधीर

सुधीर