गाबा में बारिश के कारण खेल बाधित होने के बाद दर्शकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा

गाबा में बारिश के कारण खेल बाधित होने के बाद दर्शकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 06:49 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 06:49 PM IST

ब्रिस्बेन, 14 दिसंबर (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन केवल 13.2 ओवर फेंके गये लेकिन शनिवार को निराश होकर गाबा से वापस लौटे दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से पूरा पैसा वापस मिलेगा।

मैदान पर पहुंचे प्रशंसकों को एक नियम के कारण लाभ होगा जिसके अंतर्गत उन्हें एक दिन के खेल के दौरान 15 से कम ओवर फेंके जाने पर टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा।

इसका मतलब है कि अगर 10 गेंद और फेंक दी गई होती तो सीए को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का पैसा वापस नहीं करना पड़ता।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 30,145 प्रशंसकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल पूरा हुआ था।

देश में क्रिकेट की संचालन संस्था के पास खराब मौसम के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द