बोगोटा (कोलंबिया), 11 सितंबर ( एपी ) जेम्स रौड्रिगेज के पेनल्टी पर किये गए गोल की मदद से कोलंबिया ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर मुकाबले में अर्जेंटीना को 2 . 1 से हराया ।
अर्जेंटीना को लियोनेल मेस्सी की कमी खली जो चोट के कारण कोपा अमेरिका फाइनल के बाद से नहीं खेल रहे हैं ।
कोलंबिया के लिये येरसोन मोस्केरा ने 25वें मिनट में पहला गोल किया लेकिन निको गोंजालेस ने 48वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । रौड्रिगेज ने 60वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके कोलंबिया को जीत दिलाई ।
विश्व कप चैम्पियन अर्जेंटीना ने जुलाई में कोलंबिया को 1 . 0 से हराकर कोपा अमेरिका खिताब जीता था ।
अन्य मुकाबलों में बोलिविया ने चिली को 2 . 1 से हराया जबकि इक्वाडोर ने पेरू को एक गोल से मात दी । वेनेजुएला और उरूग्वे का मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा ।
दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर से शीर्ष छह टीमें 2026 विश्व कप में सीधे जगह बनायेंगी ।
एपी
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टीम गोनासिका ने सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से हराया
12 hours agoभारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
13 hours agoपंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
13 hours agoएफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ…
13 hours ago