दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, पाकिस्तान ने जगाई उम्मीद |

दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, पाकिस्तान ने जगाई उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, पाकिस्तान ने जगाई उम्मीद

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 10:35 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 10:35 pm IST

सेंचुरियन, 28 दिसंबर (भाषा) तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (तीन रन देकर दो विकेट) और खुर्रम शहजाद (22 रन देकर एक विकेट) ने दक्षिण अफ्रीका के चोटी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर पाकिस्तान की पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की उम्मीद जगा दी।

दक्षिण अफ्रीका ने 148 रन के अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को यहां तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 27 रन बनाए हैं। उसे मैच जीतने और अगले साल लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी 121 रन की दरकार है।

विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एडेन मार्क्रम 22 रन पर खेल रहे थे जबकि कप्तान तेंबा बावुमा ने अभी खाता नहीं खोला है।

इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाए। उसकी तरफ से सौद शकील ने 84 और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन ने 52 रन देकर छह विकेट लिए।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की बढ़त हासिल की थी।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers