नईदिल्ली। आगामी 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच गई है। 16 सदस्यीय अफ्रीकी टीम सोमवार को ही धर्मशाला रवाना हो जाएगी जबकि भारतीय टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंचेगी। भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ उनके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब मांजरा भी आए हैं।सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा, मैच होंगे या नहीं बना सस्पेंस
टीम इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है-
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।
ये भी पढ़ें: India vs South Africa : वने डे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन …
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड इस प्रकार है-
क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावूमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिल फेहलुक्वायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, ब्युरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नोर्टजे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज।
ये भी पढ़ें: INDW v AUSW T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से बनी विश्व …
वनडे सीरीज शेड्यूल
1. पहला वनडे: 12 मार्च- धर्मशाला
2. दूसरा वनडे: 15 मार्च- लखनऊ
3. तीसरा वनडे: 18 मार्च- कोलकाता
सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे।