गक्बेरहा, सात दिसंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाकर 221 रन की बढ़त हासिल कर ली।
एडेन मार्करम के 55 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 100 रन के पार पहुंच गई। कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने 82 रन की अटूट साझेदारी करके बढ़त और मजबूत कर दी।
श्रृंखला में पहले ही 1-0 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को बढ़त में इजाफा करने के लिए रविवार को लंच तक कुछ और रन बनाने होंगे।
श्रीलंका ने सुबह तीन विकेट पर 242 रन पर खेलना शुरू किया। लेकिन मध्यम गति के गेंदबाज डेन पैटरसन के पहले पांच विकेट लेने के बाद उसकी पहली पारी 328 रन पर सिमट गई। तब दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 30 रन की थी।
एपी नमिता पंत
पंत