दक्षिण अफ्रीका के कोच ने कहा, सही राह पर आगे बढ़ रही है हमारी टीम

दक्षिण अफ्रीका के कोच ने कहा, सही राह पर आगे बढ़ रही है हमारी टीम

दक्षिण अफ्रीका के कोच ने कहा, सही राह पर आगे बढ़ रही है हमारी टीम
Modified Date: March 6, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: March 6, 2025 3:25 pm IST

लाहौर, छह मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में फिर से नॉकआउट चरण में बाहर हो गई लेकिन उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर का मानना है कि 2027 में घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम सही राह पर आगे बढ़ रही है।

अपने ग्रुप में शीर्ष पर टीम रही दक्षिण अफ्रीका की टीम बुधवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 50 रन से हार गई। वाल्टर ने कहा कि इस हार के बावजूद उनकी टीम के लिए इस प्रतियोगिता में कई सकारात्मक चीजें भी रहीं।

वाल्टर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि हमने जो मैच जीते उनमें हमने अच्छी साझेदारियां निभाई। हमारे पास बल्लेबाजी में अच्छा योगदान देंगे वाले खिलाड़ी हैं। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमने अपनी सटीकता में बहुत सुधार किया है। हमारे तेज गेंदबाजों ने बहुत सटीक गेंदबाजी की।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘और यह कुछ ऐसा है जिस पर हम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम जो भी मैच खेल रहे हैं उसमें हमें सीखने का मौका मिल रहा है। हम छोटे-छोटे सबक लेने की कोशिश कर रहे हैं। आज का सबक बेहद कड़ा है। आप इससे थोड़ा बेहतर प्रयास की उम्मीद करते हैं क्योंकि इससे हमारा अभियान समाप्त हो गया है।’’

वाल्टर ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से यहां-वहां की छोटी-छोटी चीजों से सीखते रहेंगे। हम बेहतर कर सकते हैं। हम अब भी एक टीम के रूप में विकसित हो रहे हैं। मेरे दिमाग में किसी तरह का संदेह नहीं है। वनडे विश्व कप में अभी ढाई साल का समय है और हमारी निगाह खिताब जीतने पर है।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में