नई दिल्लीः Mark Boucher Resign अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है, लेकिन इससे पहले साउथ आफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के कोच मार्क बाउचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Mark Boucher Resign बाउचर के इस्तीफे की जानकारी देते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि प्रोटियाज (साउथ अफ्रीका टीम) हेड कोच मार्क बाउचर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच का पद छोड़ देंगे।
बता दें कि यह खबर ठीक उस वक्त आई है, जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से गंवा दिया है। अब अफ्रीका टीम को वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटना है। अफ्रीका ने अब तक एक भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है।
BOUCHER TO STEP DOWN
#Proteas head coach Mark Boucher will leave his role at the conclusion of the ICC Men’s T20 World Cup 2022 in Australia. Read More
https://t.co/xCJNBiDMzr pic.twitter.com/adW3Aw7FwG — Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 12, 2022
ज्ञात हो कि मार्क बाउचर ने दिसंबर 2019 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला था। उनकी कोचिंग में टीम ने अब तक 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, सीमित ओवर्स फॉर्मेट में भी टीम ने 23 टी20 और 12 वनडे मैच जीते हैं।