Sri lanka Lowest score: श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड.. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 42 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम, स्कोर कार्ड देखकर रह जायेंगे हैरान

Sri lanka Lowest score श्रीलंकाई गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को देख ऐसा लगा कि टीम मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर गजब का कहर बरपाया।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 08:36 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 08:37 PM IST

South Africa bowled out sri lanka on just 42 runs in just 13.5 overs in a Test Match: डरबन। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट ले श्रृंखला का पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के दूसरे दिन डरबन में बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वही दूसरे दिन पहले श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली पारी को 191 रन पर समेट दिया लेकिन इसके बाद जो कुछ मैदान पर हुआ वह देखकर हर कोई हैरान था।

Read More: Cricket News : आईपीएल ऑक्शन खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने ले लिया रिटायरमेंट, कभी विराट कोहली के साथ जीता था वर्ल्डकप

SL all set to post their lowest total in test cricket

South Africa bowled out sri lanka on just 42 runs in just 13.5 overs in a Test Match: श्रीलंकाई गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को देख ऐसा लगा कि टीम मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर गजब का कहर बरपाया। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम महज 42 रन पर ऑलआउट हो गई। इस स्कोर के साथ श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Read Also: Siddarth Kaul Retirement News: Team India World Cup जीताने में अहम योगदान देने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, Champions Trophy 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला

South Africa bowled out sri lanka on just 42 runs in just 13.5 overs in a Test Match: श्रीलंका के दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाएं। वही बात करे साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की तो मार्को यानसेन ने अकेले ही 13 रन देकर सात विकेट अपने नाम किया। दो विकेट कोटजी और एक विकेट रबादा ने हासिल किये।

यहां Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो