दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराकर श्रृंखला 2 . 0 से जीती |

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराकर श्रृंखला 2 . 0 से जीती

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराकर श्रृंखला 2 . 0 से जीती

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 09:22 PM IST, Published Date : October 31, 2024/9:22 pm IST

चटगांव, 31 अक्टूबर (एपी ) दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में तीन दिन के भीतर बांग्लादेश को एक पारी और 273 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2 . 0 से जीत ली ।

बांग्लादेश ने तीसरे दिन 16 विकेट गंवाये और यह उसकी दूसरी सबसे शर्मनाक हार थी । उसे 2002 में वेस्टइंडीज ने एक पारी और 310 रन से हराया था ।

दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट पर 575 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 159 रन पर आउट हो गई और दूसरी पारी में 143 रन ही बना सकी ।

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने पहली पारी में पांच और बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिये ।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट सात विकेट से जीता था ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)