मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिए गए है। आज सुबह मुंबई में बोर्ड हेडक्वार्टर में दादा को बोर्ड की कमान सौंपी गई। इस मौके पर जय शाह और सीओए प्रमुख विनोद राय समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-आबकारी विभाग का अरबपति अधिकारी उड़नदस्ता में पदस्थ, अकूत संपत्ति के…
करीब 30 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज बीसीसीआई को अध्यक्ष मिल गया।
क्रिकेट के दादा उर्फ सौरव गांगुली को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया था। उनके अलावा बोर्ड के अन्य सदस्य भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। इनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (गुजरात) सचिव, उत्तराखंड के महिम वर्मा उपाध्यक्ष, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल (हिमाचल प्रदेश) कोषाध्यक्ष और जयेश जॉर्ज (केरल) संयुक्त सचिव होंगे।
यह भी पढ़ें-भाजपा नेता की खौफनाक मर्डर का खुलासा, आरोपियों ने कहा— दृश्यम फिल्म की तरह दिया वारदात को अंजाम
सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा कि एजीएम के दौरान पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पहले पिछले तीन साल के खातों को मंजूरी दी जाएगी। उसके बाद निर्वाचन अधिकारी चुनाव के नतीजे का ऐलान करेंगे क्योंकि सभी निर्विरोध चुने गए हैं। हम सौरव से बात करके शेड्यूल तय करेंगे।’
यह भी पढ़ें-डॉ केआर सोनवानी को राज्य सरकार की नसीहत, विधिवत आदेश तक स्थानांतरित जगह पर ही करें काम
गांगुली सिर्फ करीब दस महीने ही बोर्ड अध्यक्ष रहेंगे और अगले साल जुलाई में उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। नए नियमों के मुताबिक कोई भी सदस्य लगातार छह साल तक ही क्रिकेट बोर्ड के किसी पद पर रह सकता है। गांगुली पांच साल दो महीने से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष इसलिए बीसीसीआई में उनका कार्यकाल सिर्फ दस महीने का रहेगा।