रांची, 15 जनवरी (भाषा) सूरमा हॉकी क्लब ने बुधवार को यहां महिलाओं की हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ओडिशा वारियर्स को 2-1 से हराकर अपना दूसरा मैच जीत लिया।
सूरमा हॉकी के लिए हीना बानो ने छठे मिनट में गोल कर खाता खोला जबकि सोनम ने 47वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी।
ओडिशा वारियर्स के लिए फ्रीके मोएस ने 57वें मिनट में गोल कर अंतर कम किया लेकिन टीम मैच का परिणाम नहीं बदल सकी।
भाषा नमिता
नमिता