सोनम मासकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण के साथ रजत जीता
सोनम मासकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में पदार्पण के साथ रजत जीता
काहिरा, 29 जनवरी ( भाषा ) पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप खेल रही सोनम मासकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया ।
सोनम ने आठ महिलाओं के फाइनल में 252 . 1 स्कोर किया । वह जर्मनी की अन्ना जांस्सेन से 0 . 9 अंक पीछे रही । पोलैंड की अनेता स्टानकीविच को कांस्य पदकमिला ।
इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
सत्र के पहले विश्व कप में भारत दो स्वर्ण और तीन रजत के साथ शीर्ष पर है । सोनम ने 633 . 1 और नैंसी ने 632 . 7 के स्कोर के साथ पांचवां और चौथा स्थान लेकर फाइनल में प्रवेश किया था ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



