सोनलबेन ने पैरा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीता
सोनलबेन ने पैरा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीता
बर्मिंघम, छह अगस्त (भाषा) भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल ‘वर्ग 3-5’ में कांस्य पदक जीता।
चौतीस साल की इस खिलाड़ी ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में इंग्लैंड की सू बेली को 11-5, 11-2, 11-3 से हराया।
पुरुष एकल ‘वर्ग 3-5’ के कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में हालांकि राज अरविंदन अलागर को नाइजीरिया के इसाउ ओगुनकुनले से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी को 3-11, 6-11, 9-11 से शिकस्त मिली।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



