शेफ़ील्ड (इंग्लैंड), 15 नवंबर (एपी) इंग्लैंड के स्नूकर खिलाड़ी मार्क किंग को मैच फिक्सिंग और खेल की छवि खराब करने के कारण शुक्रवार को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।
पचास वर्षीय किंग को यह सजा वेल्श ओपन में पिछले साल 13 फरवरी को जो पेरी के खिलाफ खेले गए मैच को फिक्स करने के लिए दी गई। किंग अपने करियर में 2003 में अपनी सर्वोच्च रैंकिंग 11 पर पहुंचे थे।
विश्व स्नूकर की सर्वोच्च संस्था ने किंग को इस मैच के एक महीने बाद ही निलंबित कर दिया था। अब एक स्वतंत्र अनुशासनात्मक आयोग ने फैसला सुनाया है कि किंग ने वह मैच फिक्स किया था।
किंग पर यह प्रतिबंध 17 मार्च 2028 तक लागू रहेगा। उन्हें लागत के रूप में 68,000 पाउंड (लगभग 86,000 अमेरिकी डॉलर) से अधिक का भुगतान करने का भी आदेश दिया गया है।
एपी
पंत नमिता
नमिता