जमशेदपुर, आठ जनवरी (भाषा) स्नेहा सिंह ने बुधवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 2025 सत्र के पहले चरण के शुरुआती दौर में रिया पूर्वी सरवनन और दुर्गा नित्तूर के साथ बढ़त बनाई।
गोलमुरी गोल्फ क्लब में तीनों ने इवन पार 72 का स्कोर किया।
अमनदीप द्राल और जैस्मीन शेखर एक शॉट पीछे 73 के कार्ड के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं, जबकि पेशेवर करियर में पदार्पण कर रही लावण्या जादोन, नेहा त्रिपाठी, अनन्या गर्ग और एमेच्योर सानवी सोमू सहित चार खिलाड़ी तीन ओवर 75 का कार्ड खेलकर संयुक्त छठे स्थान पर हैं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता