कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) स्नेहा सिंह ने दो अंडर 68 का दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बृहस्पतिवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के दूसरे दौर के बाद एक शॉट की बढ़त बना ली।
ऑर्डर ऑफ मेरिट 2023 जीतने वाली स्नेहा का दो दौर के बाद कुल स्कोर एक अंडर 139 है। स्नेहा एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका दूसरे दौर के बाद अंडर पार स्कोर है।
दूसरे दौर में दो ओवर 72 का स्कोर बनाने वाली वाणी कपूर ने अपनी बढ़त गंवा दी है और वह स्नेहा से एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर हैं।
पिछले सत्र में अपना पहला पेशेवर खिताब जीतने वाली अंविता नरेंद्र 72 का स्कोर बनाने के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
जैस्मिन शेखर (74-73) और रवजोत के दोसांझ (72-75) संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)