स्मृति ने डेलाउने पर दर्ज की उलटफेर भरी जीत

स्मृति ने डेलाउने पर दर्ज की उलटफेर भरी जीत

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 07:53 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 07:53 PM IST

मैसुरु, आठ अक्टूबर (भाषा) भारत की स्मृति भसीन ने मंगलवार को यहां पहले दौर में न्यू कैलेडोनिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त कैरोलैन डेलाउने पर शानदार जीत के साथ 15,000 डॉलर पुरस्कार राशि वाले आईटीएफ महिला विश्व टूर प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत की।

हैदराबाद की इस 21 साल की खिलाड़ी को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरे सेट में लय हासिल करने के बाद  डेलाउने के पास उनका कोई जवाब नहीं था।

स्मृति ने 4-6, 6-0, 6-2 से जीत दर्ज की।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति को हालांकि सोनल पाटिल के खिलाफ थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। श्रीवल्ली ने  शुरुआती सेट में कड़ी टक्कर झेलने के बाद दूसरे सेट में दमखम दिखाते हुए  7-5, 6-1 से मैच को अपने नाम किया।

राष्ट्रीय चैंपियन सोहा सादिक और आकांक्षा नितुरे ने युगल मुकाबले के पहले दौर में कर्नाटक की काशवी सुनील और अरज़ान खोराकीवाला की वाइल्डकार्ड जोड़ी को 6-0, 6-1 से हराया।

भाषा   आनन्द मोना

मोना