इंग्लैंड में बायो-बबल के उल्लंघन की जांच के लिए एसएलसी ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया

इंग्लैंड में बायो-बबल के उल्लंघन की जांच के लिए एसएलसी ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया

इंग्लैंड में बायो-बबल के उल्लंघन की जांच के लिए एसएलसी ने पांच सदस्यीय पैनल गठित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: July 8, 2021 12:05 pm IST

कोलंबो, आठ जुलाई (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हाल में इंग्लैंड दौर पर कुसाल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलक के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) का उल्लंघन करने की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

इस उल्लंघन का पता चलने के बाद इन तीनों को श्रृंखला के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था। कोविड-19 खतरे के कारण खिलाड़ियों के आने-जाने पर प्रतिबंध के बावजूद प्रशंसकों ने मैच हारने के बाद इन तीनों के सड़कों पर घूमने की वीडियो बनाई थी।

एसएलसी के जांच पैनल में न्यायमूर्ति निमल दसानायक (श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश), पंदुका कीर्तिनंदा (अधिवक्ता), असेला रेकावा (अधिवक्ता), उचिता विक्रमसिंघे (अधिवक्ता) और मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एमआरवी डि जोयसा शामिल हैं।

 ⁠

श्रीलंकाई क्रिकेट पिछले काफी समय से मैदान के अंदर और बाहर खराब समय से गुजर रहा है।

खिलाड़ियों और एसएलसी के बीच राष्ट्रीय अनुबंधों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और बोर्ड का कहना है कि इस समय इसकी जरूरत नहीं थी।

बुधवार को 30 में से 29 खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए दौरा अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने कथित तौर पर अनुबंध से इनकार कर दिया और वह संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं।

श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर बारिश के कारण रद्द एक मैच के अलावा सभी मुकाबले गंवा दिए थे।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में