SL vs BAN Test Series: श्रीलंका ने मेजबान टीम को किया क्लीन स्वीप.. तीसरे टेस्ट में भी ढेर हुए बांग्लादेश के शेर.. देखें स्कोरकार्ड

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 01:47 PM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 02:15 PM IST

चट्टोग्राम: तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने 50 रन देकर चार विकेट लिये जिससे श्रीलंका ने बुधवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 192 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। (SL vs BAN 3rd Test Highlight) श्रीलंका ने पहला टेस्ट मैच 328 रन से जीता था तथा दूसरे मैच में जीत से उसने बांग्लादेश में टेस्ट मैच नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। श्रीलंका ने इससे पहले टी20 श्रृंखला में 2-1 से जीत हासिल की थी। वनडे श्रृंखला में हालांकि वह इसी अंतर से हार गया था।

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, मंडल अध्यक्ष समेत 100 से ज्यादा कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन 

बांग्लादेश ने 511 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह 7 विकेट पर 268 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और उसकी पूरी टीम 318 रन पर आउट हो गई। मेहदी हसन मीराज 81 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 100 गेंद खेली और 14 चौके लगाए। कामिंदु मेंडिस ने दिन के चौथे ओवर में ही ताइजुल इस्लाम को आउट करके श्रीलंका को दिन की पहली सफलता दिलाई। कुमारा ने इसके बाद हसन महमूद और सैयद खालिद अहमद को आउट करके श्रीलंका को जीत दिलाई।

Rakesh Singh on Congress : कांग्रेस के हालात बिन पानी मछली जैसे..! मोहन के मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, पार्टी की कर दी इस चीज के तुलना 

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 531 रन बनाए। उसकी इस पारी में छह बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इस तरह से किसी भी बल्लेबाज के शतक लगाए बिना सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया। (SL vs BAN 3rd Test Highlight) श्रीलंका ने बांग्लादेश को 178 रन पर आउट करके 353 रन की बढ़त हासिल की लेकिन उसने फॉलोआन नहीं दिया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 157 रन पर समाप्त घोषित की थी।

यहाँ Click करें और देखें पूरा स्कोरकार्ड

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp