चीन ओपन में जीते सिनर, जापान ओप में हारे फ्रिट्ज |

चीन ओपन में जीते सिनर, जापान ओप में हारे फ्रिट्ज

चीन ओपन में जीते सिनर, जापान ओप में हारे फ्रिट्ज

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 06:02 PM IST, Published Date : September 26, 2024/6:02 pm IST

बीजिंग, 26 सितंबर (एपी) शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी यानिक सिनर ने बृहस्पतिवार को यहां पहले दौर में निकोलस जैरी को कड़े मुकाबले में हराकर चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की।

सिनसिनाटी और अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले इटली के सिनर ने पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की और अपनी जीत के क्रम को 12 तक पहुंचाया।

पिछले 52 हफ्तों में सिनर ने 76 मैच जीते हैं जबकि छह मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सिनर अगले दौर में वाइल्ड कार्ड धारक स्टेन वावरिंका और रोमन सेफीयुलिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

एड्रियन मनारिनो ने भी एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लोरेंजो सोनेगो को 1-6, 6-2, 6-3 से हराकर टूर पर 300वीं जीत दर्ज की।

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और दूसरे वरीय कार्लोस अल्कारेज ने शुक्रवार को 51वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के जियोवानी एमपेटशी पेरिकार्ड को हराया था।

महिला एकल के पहले दौर में कैमिला राखिमोवा,जेना फेट, कैमिला ओसोरियो, एलिसाबेटा कोसियारेटो और नादिया पोदोरोस्का ने जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ तोक्यो में जापान ओपन में शीर्ष वरीय टेलर फ्रिट्ज को दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के आर्थर फिल्स ने 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर उलटफेर किया।

गत चैंपियन बेन शेल्टन ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए रिली ओपल्का को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।

दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को अमेरिका के एलेक्स मिकेलसन ने 4-6, 6-1, 6-2 से हराया।

ब्रेंडन नाकाशिमा ने ऑल अमेरिकी मुकाबले में अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले फ्रांसिस टियाफो को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।

एपी सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)