फ्रिट्ज को हराकर सिनर बने एटीपी फाइनल्स के चैंपियन

फ्रिट्ज को हराकर सिनर बने एटीपी फाइनल्स के चैंपियन

फ्रिट्ज को हराकर सिनर बने एटीपी फाइनल्स के चैंपियन
Modified Date: November 18, 2024 / 07:19 pm IST
Published Date: November 18, 2024 7:19 pm IST

तुरिन (इटली) 18 नवंबर (एपी) शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी यानिक सिनर ने एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में रविवार को यहां अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर खिताब अपने नाम किया।

शानदार लय में चल रहे सिनर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने अमेरिकी ओपन के उप विजेता फ्रिट्ज को सीधे सेट में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

इस साल ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी ओपन के चैंपियन सिनर ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे वाला प्रदर्शन किया और शुरुआती मुकाबले से फाइनल तक के सफर में हर मैच को एकतरफा अंदाज में जीता।

 ⁠

यह पिछले 27 मैचों में उनकी 26वीं जीत थी। उन्होंने इस साल को 70-6 के शानदार जीत हार के रिकॉर्ड और आठ खिताबों के साथ खत्म किया।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में