डब्ल्यूपीएल की नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी, स्नेह राणा पर नहीं लगी बोली |

डब्ल्यूपीएल की नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी, स्नेह राणा पर नहीं लगी बोली

डब्ल्यूपीएल की नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी, स्नेह राणा पर नहीं लगी बोली

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 08:21 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 8:21 pm IST

बेंगलुरू, 15 दिसंबर (भाषा) मुंबई की क्रिकेटर सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की रविवार को हुई नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं जिन्हें गुजरात जाइंट्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा जबकि अनुभवी भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।

पांच टीम अगले साल के डब्ल्यूपीएल के लिए अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए 120 खिलाड़ियों के पूल में से 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जुटी थी। अन्य खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज की दिग्गज डिएंड्रा डॉटिन (1.70 करोड़ रुपये, गुजरात जाइंट्स), 16 वर्षीय अंडर 19 विकेटकीपर बल्लेबाज जी कामिलिनी (1.60 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस), प्रेमा रावत (1.20 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) और एन चरणी (55 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल) पर बड़ी बोली लगी।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच सिमरन के लिए बोली लगाने की होड़ लगी हुई थी। बाद में गुजरात जाइंट्स ने इस खिलाड़ी को खरीदने में सफलता हासिल की।

मध्यक्रम की बल्लेबाज 22 वर्षीय सिमरन ने 2023 डब्ल्यूपीएल सत्र के दौरान यूपी वारियर्स के लिए कुछ मैच खेले थे। उन्होंने मुंबई के लिए 11 मैच में 22 की औसत से 100.57 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं।

वर्तमान में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत में मौजूद ऑलराउंडर डॉटिन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगी रहीं। उन्हें नीलामी में जाइंट्स ने दूसरी बार खरीदा।

वेस्टइंडीज के लिए 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी 33 वर्षीय डॉटिन 50 लाख रुपये के आधार मूल्य वाली तीन खिलाड़ियों में से एक थीं और यूपी वारियर्स ने भी उन पर बोली लगाई।

डॉटिन को जाइंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2023 से पहले 60 लाख रुपये में अनुबंधित किया था लेकिन वह टूर्नामेंट में नहीं खेल सकीं क्योंकि फ्रेंचाइजी सत्र से पहले मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करने में विफल रही। डॉटिन ने फ्रेंचाइजी के दावों का खंडन किया था।

रविवार को कुआलालंपुर में अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत में शानदार 44 रन बनाने वाली तमिलनाडु की कामिलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा।

​​डब्ल्यूपीएल के दूसरे सत्र के विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल उत्तराखंड की नंदिनी कश्यप को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी के दौरान आयरलैंड की सारा ब्राइस, भारत की अंडर-19 कप्तान निकी प्रसाद और एन चरानी को भी अपने साथ जोड़ा।

उत्तराखंड की एक अन्य खिलाड़ी राघवी बिष्ट, जोशीथा जेवी और मुंबई की जगरावी पवार को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने साथ जोड़ा।

पहले डब्ल्यूपीएल के विजेता मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी नादिन डि क्लार्क, अक्षिता माहेश्वरी और संस्कृति गुप्ता के लिए सफल बोली लगाई जबकि पिछले दो टूर्नामेंट में अंक तालिका में सबसे नीचे रहे गुजरात जाइंट्स ने इंग्लैंड की डेनियल गिब्सन और प्रकाशिका नाइक को खरीदा।

ऑस्ट्रेलिया की एलेना किंग अपनी कप्तान एलिसा हीली के साथ यूपी वारियर्स में शामिल हुईं। उत्तर प्रदेश की टीम ने आरुशी गोयल और क्रांति गौड़ को भी अपने साथ जोड़ा।

नीलामी के दौरान किसी भी कैप्ड (सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी) भारतीय खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया जिसमें सीनियर खिलाड़ी स्नेह भी शामिल हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले सत्र में गुजरात जाइंट्स की कप्तानी की थी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)