रॉयल काउंटी डाउन (उत्तरी आयरलैंड), 15 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने आयरिश ओपन के तीसरे दिन मुश्किल भरे हालात में पांच ओवर 76 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 15वें से संयुक्त 36वें स्थान पर खिसक गये।
शुभंकर ने महज एक बर्डी लगाई जबकि दो बोगी और दो डबल बोगी कर बैठे। तीसरे दिन काफी तेज हवा चल रही थी जिससे केवल चार खिलाड़ी ही 70 के अंदर का कार्ड खेल पाये।
रोरी मैकलरॉय तीसरे दिन दो अंडर पार 69 का कार्ड खेलकर शीर्ष पर बने हुए हैं और आयरिश ओपन खिताब जीतने की ओर बढ़ रहे हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत