Shreyas Iyer out of ODI series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाले हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन का आगाज भी 31 मार्च से होने वाला है। आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम के कप्तान हैं। ऐसे में इस टीम के लिए भी यह टेंशन वाली बात है। यदि श्रेयस की चोट गंभीर हुई, तो उन्हें आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होना पड़ सकता है।
इस मैच के लिए भारतीय टीम के सामने कई बड़ी चुनौतियां सामने आ सकती हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 3 मैच की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 17 मार्च को मुंबई, दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाना है। पीठ की चोट के चलते दायें हाथ के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया एक साथ 17 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
Shreyas Iyer out of ODI series : वहीं कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। पारिवारिक कारणों की वजह से उन्होंने छुट्टी ली है। ऐसे में पहले मैच में टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या संभालेंगे। उहालांकि दूसरे और तीसरे वनडे में रोहित शर्मा वापसी करेंगे। भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का भी कप्तान बदला गया है। पैट कमिंस मां के निधन के बाद से भारत वापस नहीं आए हैं, ऐसे में स्टीव स्मिथ मेहमान टीम की कप्तानी करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक सीरीज शुरू होने से ठीक पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हुए हैं, वह अहमदाबाद टेस्ट भी पूरा नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह अभी किसी भी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर वनडे मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 143 मैच हुए हैं, इनमें 80 ऑस्ट्रेलिया ने और 53 भारत ने जीते हैं। अगर भारत में हुए वनडे मैचों को देखें तो दोनों टीमें कुल 64 बार आमने-सामने आई हैं, यहां ऑस्ट्रेलिया ने 30 और भारत ने 29 वनडे मैच मैच जीते हैं।
• पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई (दोपहर 1.30 बजे)
• दूसरा मैच- 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम (दोपहर 1.30 बजे)
• तीसरा मैच- 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई (दोपहर 1.30 बजे)