Shreyas Iyer came out to bat wearing black glasses : मुंबई: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आईपीएल विजेट टीम के कप्तान के तौर पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अय्यर फिलहाल दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन यहां भी उनका बल्ला पूरी तरह शांत नजर आ रहा हैं। बात करें उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो अय्यर लगातार टीम से अंदर-बाहर हो रहे है। किसी भी फॉर्मेट में उनका स्थान पक्का नहीं हो पा रहा हैं। उम्मीद थी कि वह दिलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन यहां उनकी रोलबाजी ही उनके लिए मुसीबत बन गई है।
इण्डिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार अपने प्रदर्शन के साथ ही अपने लुक को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल इस मैच में वह धूप का चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन सात गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर आउट हो गए। खलील अहमद की गेंद पर श्रेयस अय्यर को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अय्यर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Shreyas Iyer came out to bat wearing black glasses वही खराब प्रदर्शन और काले चश्में की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर नाराजगी का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि और स्टाइल मारो..। एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि श्रेयस अय्यर सनग्लास पहनकर मैदान पर उतरे, लेकिन 7 गेंदों पर ही शून्य पर आउट हो गए और स्टाइल दिखाइए। श्रेयस अय्यर की इस हरकत से फैंस खुश नहीं हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
Sorry to say But When i watch Shreyas Iyer it seems like everything goes slow,Sleepy feeling, He is “most Thakela Cricketer”.
Attitude aisa h jaise isne 100 centuries, Best Captain & 2-3 baar to 200+ Score kiya hopic.twitter.com/IX5udTMjPk — Jason𝕏 (@mahixcavi7) September 13, 2024