श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 2-0 से हराया

श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 2-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 09:24 PM IST

रांची, 22 जनवरी (भाषा) कैथरीन मुलान की दो गोल की मदद से श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने बुधवार को यहां महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मैच में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 2-0 से हराया।

मुलान ने 21वें और 33वें मिनट में गोल करके बंगाल टाइगर्स को मैच के पूरे अंक दिला दिए।

इस जीत के साथ बंगाल टाइगर्स की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई। टीम के नाम सात अंक हो गए हैं, जो सूरमा क्लब और ओडिशा वॉरियर्स से तीन कम हैं।

बंगाल टाइगर्स को फाइनल में पहुंचने का कोई भी मौका बनाये रखने के लिए अपने अगले मैच में सूरमा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता