निशानेबाज सबीरा ने शॉटगन जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता

निशानेबाज सबीरा ने शॉटगन जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 10:32 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) सबीरा हारिस ने शुक्रवार को इटली के पोरपेटो में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला।

सबीरा ने फाइनल में 40 में से 29 निशाने लगाये और इटली की सोफिया गोरी से पीछे रहीं, जिन्होंने 39 हिट से रजत पदक जीता।

अमेरिका की कैरी गैरिसन ने 40 निशाने साधकर स्वर्ण पदक जीता।

सबीरा ने इससे पहले 113 के स्कोर के साथ छह निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

जूनियर महिला ट्रैप में भव्या त्रिपाठी ने 102 अंक के साथ 26वां स्थान हासिल किया जबकि राजकुमार इंगले 100 के स्कोर के साथ 33वें स्थान पर रहे।

जूनियर पुरुष ट्रैप में आर्य वंश त्यागी छठे और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान के लिए शूट-ऑफ में पिछड़ने के बाद खिताबी मुकाबले से चूक गए।

भाषा नमिता पंत

पंत